प्रसिद्ध प्राचीन स्थल रेणुका सिद्ध पीठ धामनगांव में श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। प्रतिवर्ष 31 अगस्त को होने वाले स्थापना महोत्सव में समुचे जिले से लगभग दस हजार से अधिक लोग रेणुका सिद्ध पीठ पहुंचे जहां उन्होंने मां रेणुका दुंगा और मां अम्बा तीनों महाशक्तियों के दर्शन किए। धामनगांव सीताढाना, रेणुका खापा और बाकुड ढाना से अलग-अलग झांकियां निकाली।