बुधवार को 3:00 बजे घर की मालकिन रजनी ने बताया कि सुबह 8:00 के लगभग जब उसका लड़का रेहडी लेकर जाने लगा तो ऊपर से अचानक से घर के ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की बिजली की तार टूट कर गिर गई। गनीमत यह रही इसमें किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ। उसका लड़का भी बाल-बाल बचा। जिसे इन तारों को यहां से हटाने की उन्होंने मांग की है।