शनिवार को 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार पठियार निवासी संजीव सोनी आयु 55 वर्ष की गगरेट के आगे मंगुवाल में हुए दर्दनाक हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है । संजीव सोनी ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल पठियार के सामने प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे । वह अपने बीमार ससुर को टांडा से डीएमसी लुधियाना के लिए एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे ।