बाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को अवैध शराब से भरी एक पिकअप को पकड़ा है,मुखबिर ने बताया कि पिकअप क्रमांक MP 11 G 4573 में अवैध शराब भरकर टांडा रोड की तरफ जा रही है।पुलिस ने आज सोमवार सुबह 11:30 बजे वाहन का पीछा करते हुए बाग से 2 किलोमीटर दूर पिकअप को पकड़ लिया। वाहन में 40 पेटी माउंट , 5 पेटी गोवा व्हिस्की,6 पेटी लंदन प्राइड और 2 पेटी देसी जप्त की है