**ताखा की सड़कों पर 8 साल का मासूम सड़क पर रोता मिला, पुलिस की ‘जासूसी’ ने चंद घंटों में मां से मिलवाया** आपको बताते चले ऊसराहार थाना क्षेत्र के वृत्तियां गांव में 30 अगस्त 2025 की सुबह एक दिल दहलाने वाला मंजर सड़क किनारे 8 साल की मासूम साक्षी, आंखों में आंसुओं का सैलाब और चेहरे पर खौफ की परछाई लिए फफक-फफक कर रो रही थी।