घाटोल के उदाजी का गड़ा मे 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुवा। शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट, जुड़ो एवं मलखम्भ) समापन हुवा।मुख्य अथिति पद से सम्बोधित करते हुए घाटोल विधायक नानालाल निनामा ने कहा की हार -जीत एक सिक्के के दो पहलु बताते हुए खेलों का महत्व प्रतिपादित किया।