गीडा थाना क्षेत्र के जीतपुर प्रधान टोला से एक युवक तीन दिन से लापता है। यह मामला नौसढ़ चौकी क्षेत्र का है। लापता युवक की माँ ने गाँव के एक भूमि डीलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। माँ का कहना है कि डीलर ने उनके बेटे को बंधक बनाया है और उसकी ज़मीन का ज़बरन बैनामा (रजिस्ट्री) अपने नाम कराने की साज़िश रच रहा है।