बारिश के चलते बॉडी डुग गॉव में एक रिहायसी मकान के अंदर मलबा घुसने से पूरे परिवार पर आफत आ गई थी जिस पर सदर विधायक आशीष शर्मा के द्वारा जेसीबी भिजवाकर मलबे को हटाया गया है। बता दे कि जय पाल निवासी बाड़ी डुग का पूरा घर का 2 दिन पहले हुई तेज बारिश के दौरान मालवा आने की वजह से दब किया था और मालवा घर के कमरों के अंदर तक भी घुस गया था ।