पुलिस को दी शिकायत में अनूज भारद्वाज ब्रांच मैनेजर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक कुरुक्षेत्र ने बताया कि बलदेव सिंह वासी गांव बारना ने बिना बैंक का लोन अदा किये उक्त भूमि का तीसरा हिस्सा एक महिला को बेच दिया है। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच की गई।पुलिस की टीम ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपी बलदेव सिंह वासी गांव बारना को काबू कर लिया है।