आज सुबह एक चौकाने वाली घटना सामने आई, जब स्थानीय निवासी हृदयलाल बैगा को उनके पड़ोसी शिवनारायण पनिका ने बताया कि उनकी पत्नी, 27 वर्षीय सीता बैगा, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हृदयलाल बैगा ने बताया कि उनकी शादी पांच साल पूर्व हुई थी और उनके एक तीन वर्षीय बेटी भी है। हृदयलाल बैगा ने बताया कि बैढन कचनी खाद गोदाम में पल्लेदारी करने के बाद घर लौटे थे।