देवघर जिले के कजरा गांव के अग्नि वीर नीरज कुमार चौधरी की सियाचिन में हिमसखलन से वह शहीद हो गए। आज बुधवार शाम 6:00 बजे उसी को लेकर देवघर के ABVP के छात्र उसके सहपाठी जो उसके साथ वह भी दौड़ लगाते थे। करीबन 200 छात्रों ने आज वीर कुंवर सिंह चौक से उसके सम्मान में एक विशाल जुलूस निकाला। नीरज चौधरी अमर रहे, इंडिया इंडियन आर्मी जिंदाबाद, वंदे मातरम, भारत माता की जय