थाना बलुआ पुलिस ने सराय गांव के टेढ़ी पुलिया के पास से सोमवार सुबह एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस से जानकारी सोमवार शाम को दी है। पिछले 5 सितंबर को चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर विजेंद्र यादव सराय गांव का निवासी है।