रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में आज सड़क किनारे खड़े ट्रक को सामने से आ रही कार ने अचानक ही अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिला सहारनपुर निवासी शफक्कत नाम के कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।