पकरीदयाल प्रखंड के चैता आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र) का शुक्रवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत व्यापक मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर नेशनल असेसर रेशमा कुमार और सुरभि गोस्वामी विशेष रूप से केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।मूल्यांकन में विशेष रूप से बाह्य रोगी सेवा, परिवार कल्याण सेवा आदि शामिल हैं।