सरैयाहाट/हंसडीहा के हटिया परिसर यज्ञ पंडाल में गणेश चतुर्दशी महोत्सव के अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार 8:00 पीएम को वृंदावन से पधारे कथा वाचिका पुजा दिव्या देवी द्वारा प्रवचन राजा परीक्षित की की कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए।कथा वाचिका द्वारा राजा परीक्षित के श्राप की कथा विस्तार से बताया गया साथ ही भजन संकीर्तन से भक्त झुमते दिखे।