भारतीय किसान संघ प्रतापगढ़ धमोतर तहसील की बैठक कृषि मंडी किसान भवन में आयोजित हुई। बैठक में प्रतापगढ़ में धमोतर तहसील की 18 ग्राम पंचायतों के किसान मौजूद रहे। बीमा कंपनियां किसानों के खाते से राशि काट लेती है, लेकिन नुकसान होने पर क्लेम नहीं देती। यह किसानों के साथ धोखा है। अगर कंपनियां भुगतान नहीं करती है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन होगा।