कौशाम्बी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंझनपुर स्थित पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। शुरू हुई इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान एसपी राजेश कुमार ने आमजन की एक–एक फरियाद गंभीरता से सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए हैं।