लखीसराय उत्पाद थाना द्वारा शनिवार अपराह्न 1:29 बजे प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में दो जगहों से एक शराब तस्कर एवं छह शराबी गिरफतार किया गया. लखीसराय बाईपास से 40 लीटर महुआ शराब के साथ संसार पोखर निवासी बाइक सवार तस्कर गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया. हलसी थाना क्षेत्र में बगहा आरी मोड़ से 6 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.