शनिवार की अलसुबह बलवा से सिंभालका बाईपास वाले रास्ते पर शामली कोतवाली पुलिस की गौतस्करों के साथ मुठभेड़ हुई। सुबह करीब आठ बजे एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में खेडीकरमू निवासी नावेद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने एक तमंचा, 2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, 1 गौवंश व पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं।