जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने सोमवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महिला के पति की 8 महीने पहले मौत हो चुकी है। महिला जंगल में पशुओं को चारा लेने खेत पर गई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी एक युवक वहां पहुंच गया और महिला से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर की रिपोर्ट दर्ज।