शिवपुरी जिले के सिरसौद , साजौर , सिलानगर, सलैया , आदि गांवों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन से पूर्व समितियां ने हवन यज्ञ किया और डीजे ढोल नगाड़ों के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए प्रभात फेरी निकाली। जहां गणेश भक्तों ने जमकर धार्मिक गीतों पर नृत्य किया । जैसे गांवों मे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकाला तो तभी।