भांडेर नगर में खुले पड़े कुओं की बाउंड्रीवॉल कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जनपद पंचायत कार्यालय पर भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत की शिकायत की हैं। सोमवार शाम 04 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर में कई जगह पर सरकारी कुएं खण्डहर होकर खुले पड़े हैं। मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में खुले पड़े कुओं की बाउंड्रीवॉल या बंद करवाने का आदेश जारी किया गया था।