शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे मवाना नगर की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जो भी की नमाज अदा कराई गई। जुम्मे की नमाज के दौरान एसपी देहात अभिजीत सिंह द्वारा मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए। सुबह से ही मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।