जावरा आज शुक्रवार दिनांक 28 मार्च समय 4 बजे मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक। जावरा रेल लाइन दोहरी करण का कार्य बड़ायला चौरासी से ढोढर के बीच लगभग पूरा हो गया है। 25 किलोमीटर लंबे जावरा खंड में नए ट्रैक पर रेलवे निर्माण शाखा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को CAO नें टीम के साथ ट्रायल रन स्पेशल ट्रेन इंजन के साथ एक कोच चला कर देखी है। यह ट्रायल सफल रहा है।