सिकंदरा थाना क्षेत्र के महना पुल के समीप बुधवार की रात् 10 बजे के करीब हथियार के बल पर आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने एक युवक से बाईक व मोबाइल छीन लिया। जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकौनी गांव निवासी उमाकांत सिंह का पुत्र प्रभाकर कुमार अपना बाइक से देवघर से सिकंदरा होते वारिसलीगंज अपना डेरा जा रहा था।