मास्टर प्लान 2041 के 2-3 माह में आने के आसार। सियासी और प्रशासनिक अड़चनों में पिछले पांच साल से उलझा दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 दो से तीन माह में अधिसूचित हो जाने के आसार हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संकेत दे दिए हैं। उनका कहना है कि नया मास्टर प्लान दिल्लीवासियों की इच्छाओं और जरूरतों के मुताबिक होगा। हर वर्ग के साथ रायशुमारी की जा रही है, उनके उन मुद्दों पर भी विचार-विमर्श चल रहा है, जो पहले कभी नहीं सुनी गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें दिल्ली को बदलना है और बदलकर रहेंगे।