काराकाट पुलिस ने मंगलवार को 1 बजे दिन एक इस्तिहार वारंटी रामजी शेठ को गिरफ्तार किया है। रामजी शेठ उर्फ रामजी सोनार पांडेय डिहरी गांव के निवासी स्व. महावीर शेठ के पुत्र हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी को पकड़ा गया। पुलिस ने आवश्यक जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया।