लखीमपुर खीरी जिले के नौव्वापुर गांव में नाव पर सवार होकर कैलाश अपनी पत्नी माधुरी और पुत्री सीमा के साथ नाव पर सवार होकर बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए जा रहे थे। जहां नाव पर 17 अन्य लोग भी सवार थे।नाव टूटे पुल के पिलर से टकरा गई थी। माधुरी समेत 18 लोग बच गए थे। कैलाश और सीमा बढ़ के पानी में लापता हो गए हैं। घटना के 24 घंटे बाद भी उनका सुराग नहीं लगा है।