सहारनपुर में दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर बुधवार को एक हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे जा रही भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। हादसे में 11 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई। आठ भेड़ें घायल हो गईं। यह घटना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव सढौली दुलीचंदपुर के पास हुई। रामपुर मनिहारान के मोहल्ला सराय निवासी शुभम अपनी 19 भेड़ों को जंगल में चराने ले जा रहा था।