सोमवार की सुबह 6:30 सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग जखराज स्थान समीप सड़क हादसे में वीरायतन विद्यालय लछुआड़ के बस चालक चंद्रदेव पासवान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लछुआड़ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी भवानी पासवान का 38 वर्षीय पुत्र चंद्रदेव पासवान बाइक से वीरायतन विद्यालय का बस लाने के लिए बसैया गांव जा रहा था।