दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता को सर्प ने डस लिया। बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय सोनम देवी पत्नी सूरज कुमार निवासी झारोकला ,शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे अपने घर में बर्तन संबंधित काम कर रही थी कि बर्तन उठाते समय विषैले सांप ने हाथ में डस लिया ।