नगर परिषद डुमरांव ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सराहनीय पहल की शुरुआत कर दी है। नगर क्षेत्र की सभी दीवारों, पुलियों और ओवरब्रिज पर स्वच्छता संबंधी चित्रकला (चित्रकाशी) की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति चेतना जगाना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित करना है।