शुक्रवार की शाम बनखेड़ी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। ग्राम नयागांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। गांव के परसराम पाल अपनी बकरियों को चराने खेत ले गए थे। लौटते समय तेज बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच अचानक आकाशीय बिजली सीधे झुंड पर गिर गई, जिससे उनकी करीब 15 दुधारू बकरियां मौके पर ही खत्म हो गईं।