सोप थाना क्षेत्र के हमीरपुरा के समीप कांकरिया खाल के पास शव मिलने से सनसनी फेल गई। सोप थानाधिकारी घासीलाल ने सोमवार को शाम 5 बजे बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने पर संदीप सिंह गुरदासपुर पंजाब का होना ज्ञात हुआ। सीमा सवाईमाधोपुर जिले के रवाजनाडूंगर थाना क्षेत्र की होने पर वहां की पुलिस को शव सूपूर्द किया गया।