बदायूं के उझानी कस्बे में अहिरटोला खेड़ापति मुहल्ले से शुरू हुई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात। सजावटी झांकियों, आकर्षक स्वरूपों और बैंड-बाजों के साथ जब बारात उझानी के मुख्य मार्गों से गुजरी तो पूरा क्षेत्र जय-जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार सजाए गए थे।