सोमवार को दोपहर तीन बजे शहर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता की। शहर कोतवाली क्षेत्र से दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से भारी मात्रा में नशीली खांसी की सिरप बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।