7 मार्च को वादी द्वारा थाना सुरसा पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त प्रमोद उर्फ शीलू निवासी ग्राम केहरमऊ थाना सुरसा वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सुरसा पर नामजद अभियुक्त प्रमोद उर्फ शीलू पर केस पंजीकृत किया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।