ईद मिलाद अन नबी पर गुरुवार शाम 4:00 जुलूस निकाला गया था। जुलूस में तीनबत्ती इलाके पर नारेबाजी हुई। कुछ लोगों द्वारा विवादित नारेबाजी की गई कि गुस्ताख- ए- रसूल की एक ही सजा सर तन से जुदा..नारे बाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ और इस भड़काऊ धार्मिक नारे को लेकर हिंदू संगठन ने आपत्ति ली है। शुक्रवारदोपहर 2:30 कोतवाली थाने में शिकायत की है।