शुक्रवार शाम 4:00 बजे अमरकंटक वन परिक्षेत्र अंतर्गत फर्रीसेमर राजेंद्रग्राम उपमंडल के जंगल में वन विभाग की टीम को एक मृत तेंदुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुँचा और शव को कब्ज़े में लिया।तेंदुए का पोस्टमार्टम बांधवगढ़ रिज़र्व से आए वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. की टीम कर रही है