जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी पैकांत में करंट लगने से सोमवार को एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के शव को सोमवार को दिन के चार बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इधर मृतका के परिजनों ने बताया कि बच्ची घर में खेल रही थी। इसी दौरान किसी तरह से नंगे तार के संपर्क में आ गई। जिससे करंट लग गया