बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन का कांग्रेस और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा अखिलेश यादव लाल टोपी पहनकर बिहार आये हैं, लेकिन इस लाल टोपी को देख तो जानवर भी भाग जाते हैं, पब्लिक कहाँ से जुटेगी। लोकसभा में कुछ सीटें जीतकर वो घमंड में हैं, लेकिन बिहार आकर फकरा पढ़ने से कुछ होने वाला नहीं है।