दमोह आज गुरुवार शाम 5 बजे शहर के नूरी नगर, बिलवारी मोहल्ला, कसाई मंडी मे बाहर आकर बिलवारी मोहल्ला निवासी मकान मालिक मुस्तकीम पिता नन्नू शेख, कसाई मंडी निवासी सरवर पिता मुन्ना खान, नूरी नगर निवासी सरफराज पिता गुल मोहम्मद के घरों में निवासरत थे। लगभग 54 लोगों के दस्तावेजों की कोतवाली थाना बुलाकर जांच की गई। वहीं सभी लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है।