विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते वक्त एक युवक की रेल इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पासवान पुत्र भुनेश्वर पासवान निवासी धरतीडोलवा की विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे की है।