मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली समाज रामपुर नगर समिति द्वारा आज दत्तनगर में पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर हिमाचल राज्य समिति के प्रमुख वीरू श्रेष्ठ विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान नेपाली समाज के सदस्यों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर कार्यक्रम को संगीत मय बनाया। नगर समिति रामपुर अध्यक्ष सीताराम ने आज शुक्रवार सांय करीब 5:00 बजे यह जानकारी दी।