लाखा बंजारा झील के किनारे ऐतिहासिक गणेश मंदिर है।400 साल पहले तालाब की खुदाई में भगवान गणेश की स्वयंभू प्रतिमा निकली थी मंदिर निर्माण के बाद उनको विराजमान किया गया था लेकिन यह प्रतिमा रहस्यमय तरीके से अपने आप बढ़ती जा रही थी तब शंकराचार्य के द्वारा अभिमंत्रित करके भगवान गणेश के सिर पर कील ठोक की तो प्रतिमा बढ़ना बंद हो गई थी, लेकिन प्रतिमा अब फ़िर बढ़ने लगी।