श्री भगवान गणेश की 10 दिन पूजा अर्चना करने के बाद आज अंनत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश के विषर्जन को लेकर जहा प्रशासन के द्वारा जुलूस और घाट और तालाबो में चाक चौबंद व्यवस्थाएं बना कर रखी। शुक्रवार की शाम 5 बजे से ही गणेश विसर्जन के लिए भक्त सड़को पर बैंड बाजो के साथ निकले।आधारताल तालाब में भगवान गणेश का भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर विषर्जन किया।