जारी प्रखंड क्षेत्र के गोबिंदपुर कमलपुर तिगरा जरडा परसा और सीकरी गांवों में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाला गया।जुलूस की शुरुआत गोविंदपुर जामा मस्जिद से सलातो सलाम के साथ हुई। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हाथों में इस्लामिक झंडा लिए नारे धार्मिक नारे लगाए। पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।