जावरा क्षेत्र में विगत दिनों लगातार भारी वर्षा के चलते इस वर्ष की खरीफ सीजन की फसले लगभग जलभराव पीला मोजेक और सफेद मच्छरों के प्रकोप से बहुत ज्यादा प्रभावित हो गई है।बता दें कि जावरा क्षेत्र के ग्राम भूतेड़ा में आज रविवार दिनांक 7 सितंबर को समय शाम के 4:30 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे किनारे खेतों में पानी निकासी नहीं होने से खेत तालाब बन गए फासले डूब गई है।