मगन सुसाइड केस में उसकी पत्नी दिव्या की जमानत के लिए दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। बहस में दिव्या के वकील विनीत वर्मा ने बताया कि माननीय अदालत ने कहा कि पुलिस चालान निचली अदालत में आ चुका है कल मुलजिम को चलन मिल जाएगा और उसके बाद अगली बहस सोमवार को होगी। गौरतलब है कि बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील डांस कर वीडियो बनाने वाली मगन की पत्नी दिव्या की जमानत पर बहस हुई l