वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में सोमवार की सुबह 11 बजे गांधी मैदान में जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे तो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और पूरे मैदान का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। सुबह से ही दूर-दराज़ से आए समर्थक गांधी मैदान में जुटे थे और तेजस्वी के आगमन के साथ जोश और बढ़ गया।